‘सीबीआई ममता के खिलाफ जांच करने से बच रही’- शुभेंदु ने पीएम को लिखा पत्र

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ममता बनर्जी के खिलाफ जांच करने से बच रही है। सारदा चिटफंड समेत अन्य चिटफंड मामलों में सबसे बड़ी लाभावुक के तौर पर रहीं ममता बनर्जी के खिलाफ जांच करने से सीबीआई बच रही है।

शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, “सारदा मीडिया समूह को मुख्यमंत्री राहत कोष से करीब सात करोड़ रुपये दिए गए जिससे चिटफंड के खिलाफ जांच शुरू होने के बाद मीडिया संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी दी गई. जिन चिटफंड कंपनियों ने ममता बनर्जी की पेंटिंग खरीदी जिसके एवज में उन्हें पूरे राज्य में आम लोगों से रुपये की वसूली की छूट दी गई।” शुभेंदु अधिकार ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में भी इस बात का जिक्र किया है कि ममता बनर्जी से जुड़ी पेंटिंग्स, उनके राहत कोष से रुपये चिटफंड कंपनियों को दिए गए लेकिन आज तक उनके खिलाफ जांच नहीं की गई।”बता दें कि इसके पहले वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी सीबीआई पर तृणमूल के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था। इससे राज्य में सीबीआई की रवैये पर सवाल खड़ा हुआ है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

ऑनलाइन पार्सल में चालू करते ही हुआ धमाका, पिता-पुत्री की मौत, 2 बेटियां घायल

साबरकांठा: गुजरात के साबरकांठा के वडाली में ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पार्सल में धमाका हो गया। पार्सल की डिलीवरी मिलने के बाद जैसे ही उसे आगे पढ़ें »

ऊपर