आज बाजेकदमतल्ला घाट पर होगा गंगा आरती का भव्य उद्घाटन

– आज शाम 4 बजे सीएम ममता करेंगी उद्घाटन
– 11 पुजारी करेंगे गंगा आरती
– लाइट एंड साउंड शो होगा आकर्षण का केंद्र
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पिछले साल कोलकाता नगर निगम को महानगर में गंगा आरती के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। केएमसी ने महज तीन माह के भीतर बाजेकदमतल्ला घाट पर गंगा आरती के आयोजन का कार्य पूरा कर लिया है। आज यानी गुरुवार की शाम 4 बजे सीएम ममता बनर्जी द्वारा भव्य गंगा आरती का उद्घाटन ‌किया जायेगा। इससे पूर्व बुधवार को बाजेकदमतल्ला घाट पर आरती के लिए तैयारियों को आखिरी रूप देने का कार्य तेजी से पूरा किया गया। बाजेकदमतल्ला घाट पर 11 स्टैंड स्थापित किए गए हैं, जिस पर खड़े होकर 11 पुजारी गंगा आरती करेंगे। आचार्य सुरेंद्र पाठक ने सन्मार्ग को बताया कि एक ही रंग के पारंपरिक परिधान पहने पुजारियों का समूह पहले गंगा पुजन करेंगे फिर वैदिक परंपरा के अनुसार 10 दिशाओं में आरती की जाएगी।
देवी गंगा की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
गंगा आरती के पहले बुधवार को बाजेकदमतल्ला घाट पर तैयार की गई अस्थाई मंदिर में देवी गंगा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्रतिमा की चलीत प्राण प्रतिष्ठा की गई है जिससे मंदिर के स्थानांतरित होने से पूजा विधि प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि आज सीएम द्वारा देवी गंगा के प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा।
गंगा आरती से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : मेयर
बाजेकदमतल्ला घाट का दौरा करने पहुंचे मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि गंगा आरती के आयोजन से महानगर को धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की योजना है जिससे महानगर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गंगा आरती को देखने के लिए घाट पर लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही विशेष फेरी भी चलाई जाएंगी। इसके साथ ही बाजेकदमतल्ला घाट के विपरित हावड़ा के गंगा घाट से लाइट एंड साउंड शो आयोजित की जाएगी जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

पश्चिम बंगाल के इन स्कूलों ने माध्यमिक परीक्षा में बढ़ाया हिन्दी का गौरव…

कोलकाता : बजबज साहू जैन विद्यालय हाई स्कूल के प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया असद आलम अंसारी ने 57 प्रतिशत (402) अंक हासिल कर टॉप किया आगे पढ़ें »

ऊपर