​पिता की दुर्घटना में मौत की जानकारी पाकर भी बेटे ने दी माध्यमिक की परीक्षा

Fallback Image

बशीरहाट : बशीरहाट के माटिया थाना अंतर्गत नेहालपुर सरदारपाड़ा इलाके के निवासी 7 लोगों की शनिवार की सुबह ओडिशा के जाजपुर इलाके में दुर्घटना में जान चली गयी जिसमें गाड़ी का ड्राइवर सूरज मंडल भी शामिल था। जहां सात मौतों से पूरा गांव मातम में डूबा रहा वहीं सूरज के बेटे ने साहस दिखाया और इसदिन भी परीक्षा केंद्र पहुंच गया। पिता के सपने को पूरा करने के लिए सूरज के बेटे काश्मीर मंडल ने पूरी तैयारी के साथ भूगोल की परीक्षा दी जिसके बाद पिता के अंतिम संस्कार की क्रिया में शामिल हुआ। धानकुड़िया हाईस्कूल का छात्र काश्मीर पढ़ने में काफी अच्छा है। वह इस बार माध्यमिक की परीक्षा दे रहा है। काश्मीर की सीट माटिया बुनोरहाटी हाई स्कूल में पड़ी है। परिवार के एकमात्र रोजगार करने वाले सूरज मंडल की दुर्घटना में मौत से यह परिवार काफी मुश्किलों में आ गया है ​फिर भी इस कम उम्र में काश्मीर ने जीवन में आयी इस विपदा में पूरा साहस दिखाया है। काश्मीर का कहना है कि पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई लिखाई करे और कुछ बनकर दिखाये। यही कारण है कि उसने इसदिन भी परीक्षा दी है और आगे भी सारे पेपर देगा। गांव के इस लड़के के साहस व पिता के लिए उसके कर्तव्यों के निर्वाह को देख सभी की आंखे नम हो उठीं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर