अब दूसरे मामले में नौशाद सिद्दीकी को 6 दिनों की पुलिस हिरासत

पंचायत चुनाव तक मुझे जेल में रखना चाहती है तृणमूल – नौशाद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भांगड़ से आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को शुक्रवार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बारुईपुर अदालत में शुक्रवार को विधायक को केएलसी थाने की पुलिस की अपील पर पेश किया गया था। गुरुवार को केएलसी थाना ने प्रोडक्शन वारंट की मांग पर अदालत में आवेदन किया था। शुक्रवार को बारुईपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने नौशाद सिद्दीकी को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इधर, पार्टी के नेता को जमानत नहीं मिलने पर आईएसएफ समर्थकों ने अदालत से संलग्न मैदान में विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज मामले में नौशाद 15 फरवरी तक जेल हिरासत में हैं। धर्मतल्ला में पुलिस से झगड़ा करने के आरोप में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी सहित 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बैंकशाल कोर्ट ने पहले उन्हें 1 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा था। बाद में पुलिस हिरासत की मियाद खत्म होने पर अभियुक्त को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच केएलसी थाने की पुलिस नौशाद को हिरासत में लेने के लिए तत्पर हो गयी। गत 21 जनवरी को भांगड़ के हाथीशिला इलाके में तृणमूल और आईएसएफ समर्थकों के बीच हुई झड़प की घटना को लेकर केएलसी थाने में मामला दर्ज किया गया था। नौशाद के वकील के अनुसार एक तरफ हेयर स्ट्रीट और न्यू मार्केट थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। नौशाद को इन्हीं मामलों में गिरफ्तार किया गया था। केएलसी थाने में दर्ज मामले में भी नौशाद का नाम शामिल है। उसी मामले में नौशाद को बारुईपुर अदालत में पेश करने पर उसे 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अदालत में पेशी के लिए जाते वक्त आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र चल रही है। शासक दल का वोट बैंक खत्म हो रहा है। पंचायत चुनाव हारने के डर से सरकार मुझे जेल के अंदर रखना चाहती है। यह लड़ाई चलेगी और गरीब लोगों की लड़ाई जारी रहेगी। मैं एक राजनीतिक साजिश का शिकार हूं।

Visited 312 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर