मालदह रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना घटी, जिससे यात्री…

मालदहः पश्चिम बंगाल के मालदह रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना घटी, जिससे यात्री सबक ले सकते हैं। 40 साल का शख्स शिवशंकर धीमी गति से चलती वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे था। इस दौरान पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। हालांकि, ट्रेन की स्पीड हल्की होने की वजह से उसकी जान बच गई है। रेलवे कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की मदद से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे व्यक्ति को बचा लिया गया। लोगों ने उसका हाथ पकड़कर रखा और ट्रेन के गुजरने पर उसे प्लेटफॉर्म के करीब खींच लिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ। घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी भी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, व्यक्ति सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है।

सेल्फी लेने के चक्कर में वंदे भारत में फंसा शख्स

हाल ही में आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से वंदे भारत ट्रेन का एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां  एक शख्स सेल्फी लेने के लिए वंदे भारत ट्रेन के कोच में सवार हो गया। ट्रेन में चढ़ने ही उसने एक के बाद एक कई सेल्फी क्लिक कीं लेकिन ट्रेन चलने से पहले जैसे ही वह उतरने लगा तो अचानक ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए और वह ट्रेन के अंदर ही फंस गया। इसके बाद उसे ट्रेन में 200 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ा।

टीसी ने वसूला विशाखापट्टनम तक का किराया

दरवाजे बंद होने के बाद उसने टिकट चेकर से दरवाजा खोलने की मिन्नत की, लेकिन टीसी ने इसमें असमर्थता जाहिर कर दी। इसके बाद वह ट्रेन में सवार होकर 190.6 किलोमीटर दूर विशाखापत्तनम तक गया और वहां से किसी तरह वपास लौटा। टीसी ने उससे विशाखापत्तनम तक का किराया लिया और वहां उसे ट्रेन से उतार दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर