निर्माणाधीन पानी की टंकी का हिस्सा गिरा, 5 श्रमिक घायल

मलबे में और भी श्रमिकों के दबे होने की आशंका
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : जगाछा थाना के आड़ूपाड़ा में एक निर्माणाधीन पानी की टंकी का एक हिस्सा गिर जाने से पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पानी की टंकी की वेल्डिंग के दौरान हुआ। ढांचे का एक हिस्सा गिर जाने से कई मजदूर घायल हो गए। घटना मंगलवार दोपहर की है। खबर मिलते ही जगाछा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार मंगलवार की दोपहर आड़ूपाड़ा इलाके में एक सरकारी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। वहां पानी की टंकी बनाई जा रही थी। पानी की टंकी की वेल्डिंग की जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। वेल्डिंग के लिए बनाए गए ढांचे का एक हिस्सा ढह गया। इससे कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। ढांचा गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। गंभीर रूप से घायल 5 मजदूरों को मलबे से निकालकर हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी के अनुसार काम करने के दौरान ही यह हादसा हुआ है। पांच घायल हुए थे जिनमें से तीन अस्पताल से वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पावर प्लांट बनाया जा रहा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर