संवेदनशीलता के साथ बच्चे की गवाही पर भरोसा करें अदालतें

बाल तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, खारिज कीं तस्करों की दलीलें
Supreme Court of India
Supreme Court of India
Published on

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बाल तस्करी को आधुनिक गुलामी का सबसे भयावह रूप करार देते हुए कहा कि यह अपराध गरिमा, शारीरिक अखंडता और प्रत्येक बच्चे को शोषण से बचाने के राज्य के सांविधानिक वादे की बुनियाद पर चोट करता है। कोर्ट ने बाल तस्करी की शिकार हुई नाबालिग लड़की की गवाही में मामूली विरोधाभासों को खारिज करते हुए कहा कि यौन तस्करी की नाबालिग पीड़ितों की गवाही को संवेदनशीलता और यथार्थवाद के साथ देखा जाना चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बाल तस्करी के मामलों में दिशा-निर्देश भी निर्धारित किये।

दोषियों की सजा बरकरार 

दो जजों के पीठ ने बेंगलुरू में तस्करों के गिरोह द्वारा जबरन यौन शोषण की शिकार नाबालिग लड़की के मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यह बेहद चिंताजनक हकीकत है। सुरक्षा कानूनों के बावजूद संगठित गिरोहों द्वारा बच्चों का यौन शोषण फल-फूल रहा है। पीठ ने इसके साथ ही अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरोह के सदस्यों की सजा को बरकरार रखा। पीठ ने संगठित अपराध नेटवर्क की जटिल और बहुस्तरीय संरचना की ओर ध्यान दिलाया, जो नाबालिग पीड़ितों की भर्ती, परिवहन व शोषण के विभिन्न स्तरों पर काम करते हैं।

Supreme Court of India
जर्मनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी

गवाही में मामूली विरोधाभासों के खिलाफ तर्कों को खारिज किया

बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि पीड़िता ने कोर्ट में दावा किया कि जबरन यौन संबंध बनाने से उसे चोटें आयीं और खून बहने लगा जबकि मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये उसके पिछले बयान में इसका जिक्र नहीं था। बाल तस्करों की ओर से यह तर्क दिया गया कि तलाशी और बरामदगी के दौरान ITPA की धारा 15(2) का उल्लंघन किया गया।

इस धारा के अनुसार तलाशी के दौरान इलाके के दो या अधिक सम्मानित निवासियों (जिसमें कम से कम एक महिला हो) का उपस्थित होना अनिवार्य है। पीठ ने पीड़िता की गवाही में मामूली विरोधाभासों से जुड़े तर्कों को खारिज करते हुए कहा कि यौन तस्करी की नाबालिग पीड़ितों की गवाही को संवेदनशीलता के साथ देखा जाना चाहिए।

Supreme Court of India
उत्तर दमदम में मतदाता सूची से 598 नाम 'गायब' होने से भड़के वोटर

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in