उत्तर दमदम में मतदाता सूची से 598 नाम 'गायब' होने से भड़के वोटर
निधि, सन्मार्ग संवाददाता
उत्तर दमदम : उत्तर दमदम विधानसभा क्षेत्र के फतुल्लापुर आदर्श हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 72 में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसे स्थानीय लोग 'भुतहा कांड' करार दे रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जारी की गई नई लिस्ट में इस बूथ के 967 मतदाताओं में से लगभग 598 मतदाताओं का नाम 'अन-मैपिंग' (Un-mapping) दिखाया गया है। इसका अर्थ यह है कि इन मतदाताओं को अब अपनी नागरिकता और वोट देने के अधिकार को साबित करने के लिए फिर से 'हियरिंग' (सुनवाई) की प्रक्रिया से गुजरना होगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शुरुआत में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी और लिस्ट दिखाने से कतराते रहे।
चुनाव आयोग और BLO के खिलाफ किया प्रदर्शन
जब क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने चुनाव कार्यालय से सूची प्राप्त की, तो उनके होश उड़ गए। सूची में 72 वर्षीय बुजुर्गों और सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त उन शिक्षिकाओं के नाम भी 'हियरिंग' के लिए डाल दिए गए हैं, जो साल 1970 से लगातार मतदान कर रहे हैं और वर्तमान में सरकारी पेंशन भोगी हैं। चुनाव विभाग की इस बड़ी लापरवाही ने लोगों को मानसिक तनाव और भविष्य की चिंता में डाल दिया है। इस अव्यवस्था के विरोध में बुधवार शाम को फतुल्लापुर के स्थानीय निवासियों ने काजी नजरूल इस्लाम सरणी रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर और घरों में काम करने वाले लोग शामिल थे, जो दिन भर की मेहनत के बाद शाम को अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे। आक्रोशित मतदाताओं की मांग है कि चुनाव आयोग और संबंधित BLO को अपनी इस गंभीर भूल के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना किसी परेशानी के सभी 598 मतदाताओं के नाम सही तरीके से मतदाता सूची में बहाल किए जाएं।

