पीछे था ट्रक, तभी मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर, पल भर में सब खत्म

चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, तभी...
पीछे था ट्रक, तभी मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर, पल भर में सब खत्म
Published on

बांदा: बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

पीछे था ट्रक, तभी मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर, पल भर में सब खत्म
अलीपुर म्यू्जियम में आधुनिकता से दूर भारत की कहानियों पर एग्जीबिशन

हादसे में फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे के निवासी सरवर (25) और इशरत (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार प्रमोद (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सरवर और इशरत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांदा से ललौली लौट रहे थे।

इसी दौरान डिघवट गांव निवासी प्रमोद की मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सरवर और इशरत को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सरवर और इशरत के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

पीछे था ट्रक, तभी मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर, पल भर में सब खत्म
सहकर्मी का अपहरण कर परिवार से मांगी फिरौती

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in