निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर/ बनगांव : एक युवक ने अपने ही साथ काम करने वाले सहकर्मी का अपहरण कर लिया और परिवारवालों से उसे छोड़ने के लिए 2 लाख रुपये फिरौती की मांग की। इसकी शिकायत मिलते ही बनगांव के गाइघाटा थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत युवक का उद्धार करने के साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपहृत युवक की पहचान रुद्र विश्वास के रूप में हुई है जो कि गाइघाटा के सिमुलियापाड़ा का निवासी है। रुद्र कांकीनाड़ा में एक निजी कंपनी के कार्यालय में काम करता था। बीते दिनों जब वह काम पर निकला, तो फिर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो उसकी मां रत्ना विश्वास ने गाइघाटा थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शिकायत दर्ज होने के कुछ समय बाद रत्ना विश्वास के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि रुद्र उसके कब्जे में है और अगर उसे जिंदा देखना चाहती हैं तो 2 लाख रुपये की फिरौती देनी होगी। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया, जिससे पता चला कि अपहर्ता काकीनाड़ा इलाके में छिपा है। पुलिस की एक विशेष टीम ने वहां छापेमारी कर रुद्र विश्वास को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से मुख्य आरोपित दानिश शरीफ को गिरफ्तार किया गया जो हुगली जिले के भद्रेश्वर का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि दानिश और रुद्र एक ही जगह पर काम करते थे। कार्यस्थल पर पैसों के लेनदेन को लेकर पुराने विवाद के कारण दानिश ने इस अपहरण की साजिश रची। अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है।

