कौन है ‘तलवार सिंह’ जो SIR फॉर्म भरने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने दबोचा

इस कुख्यात बदमाश पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है।
कौन है ‘तलवार सिंह’ जो SIR फॉर्म भरने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने दबोचा
Published on

इंदौरः मध्यप्रदेश और इसके पड़ोसी महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा आपराधिक वारदातों को कथित तौर पर अंजाम दे चुके एक कुख्यात बदमाश को इंदौर पुलिस ने चोरी के एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश व्यास ने संवाददाताओं को बताया कि अब्दुल रशीद उर्फ तलवार सिंह (54) को शहर के पलासिया थाना क्षेत्र के एक आवासीय 'अपार्टमेंट' में तीन दिसंबर को दिनदहाड़े चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 7.50 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया है जिसमें एक दोपहिया वाहन और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं। व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद मूलत: इंदौर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ साल से महाराष्ट्र के अकोला जिले में रह रहा है।

कौन है ‘तलवार सिंह’ जो SIR फॉर्म भरने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने दबोचा
अंडर-19 एशिया कपः वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बना डाले 171 रन

100 से अधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया,‘‘अब्दुल रशीद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का फॉर्म भरने अपने गृहनगर इंदौर आया था। इस दौरान उसने शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।’’ डीसीपी ने बताया कि इस कुख्यात बदमाश पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है जिनमें चोरी के साथ ही हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रशीद महाराष्ट्र के कई आपराधिक मामलों में वांछित था।

तलवार से काट कर की थी हत्या

डीसीपी ने बताया,‘‘हमें पता चला है कि अब्दुल रशीद ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में कुछ साल पहले तलवार से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और वह मृतक की गर्दन लेकर पुलिस थाने पहुंच गया था। इस वारदात के बाद वह तलवार सिंह के नाम से कुख्यात हो गया।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in