अंडर-19 एशिया कपः वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बना डाले 171 रन

अंडर 19 एशिया कप के आरंभिक मैच में सूर्यवंशी ने 95 गेंदों में 14 छक्के और 9 खूबसूरत चौकों की मदद से 171 रन बनाये।
अंडर-19 एशिया कपः वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बना डाले 171 रन
Published on

दुबईः वैभव सूर्यवंशी छोटी उम्र में ही बड़े स्टार बन गये हैं और भारतीय क्रिकेट में वह अभी से सुनहरे अक्षरों में बड़ी कहानी लिखने की तैयारी कर चुके हैं। दरअसल आज जब दुबई में अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज हुआ तो पहले ही मैच में न सिर्फ ताबतोड़ शतक जड़ दिया बल्कि उन्होंने 91 गेंदों में 180 की स्ट्राइक रेट से 171 रनों की सबसे ज्यादा पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के और 9 खूबसूरत चौके देखने को मिले।

सूर्यवंशी ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि 56 गेंदों में शतक बना डाला। सूर्यवंशी का यूथ वनडे में यह इस साल का दूसरा शतक है जबकि वह इस साल कुल छह शतक बना चुका है।

भारत ने बनाये 433 रन

भारत अंडर-19 और संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 टीम के बीच दुबई में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए हैं, जो कि एशिया कप अंडर-19 टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। विपक्षी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए अब निर्धारित ओवरों में 434 रन बनाने होंगे। पारी का आगाज करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर से प्रचंड लय में नजर में आए और 171 रन ठोक दिये।

ऐरन और जॉर्ज का भी बल्ला चला

वैभव सूर्यवंशी ही नहीं संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 के खिलाफ आज के मुकाबले में ऐरन जॉर्ज और विहान मल्‍होत्रा का बल्ला भी जमकर चला। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज ने कुल 73 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 69 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके अलावा विहान मल्‍होत्रा ने भी 55 गेंदों में 125.45 की स्ट्राइक रेट से 69 रनों की पारी खेली। इस बीच उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in