Trump Jinping Talk: क्या थम जाएगा टैरिफ वॉर ?

ट्रंप और चिनफिंग के बीच फोन पर क्या हुई बात ?
Trump Jinping Talk: क्या थम जाएगा टैरिफ वॉर ?
Published on

वॉशिंगटन - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें मुख्य रूप से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर चर्चा हुई। यह वार्ता उस समय हुई है जब दोनों देशों के बीच आयात शुल्क और संवेदनशील वस्तुओं के व्यापार को लेकर तनाव बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह बातचीत ट्रंप की पहल पर हुई, लेकिन व्हाइट हाउस ने इस पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हाल के दिनों में अमेरिका और चीन के बीच दुर्लभ खनिजों के व्यापार को लेकर मतभेद बढ़े हैं। टैरिफ को लेकर पहले से चले आ रहे विवाद के बीच यह एक और मुद्दा बनकर उभरा है। इससे पहले, 12 मई को दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद भारी आयात शुल्क में कमी करने का फैसला लिया गया था।

दोनों देशों का व्यापार ठप होने के कगार पर पहुंच गया था

जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने चीन पर भारी टैरिफ लगाना शुरू किया। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर समान टैरिफ लगा दिए, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग ठप होने की स्थिति में पहुंच गया। अमेरिका को चीन की सरकार-नियंत्रित व्यापार प्रणाली पर भी आपत्ति है, क्योंकि इसके चलते चीन का निर्यात और घरेलू बाजार सरकारी नियंत्रण में रहते हैं।

अप्रैल में ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अमेरिका को दुर्लभ खनिजों और खास तरह के मैग्नेट का निर्यात बंद कर दिया। इसका असर अमेरिकी वाहन, कंप्यूटर चिप और रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों पर पड़ा। माना जा रहा है कि चीन ने यह कदम अमेरिका पर आर्थिक दबाव बनाने और ट्रंप प्रशासन को घरेलू चुनौतियों में उलझाने के लिए उठाया।

इसके बाद ट्रंप ने चीन पर व्यापार समझौतों के उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसके जवाब में अमेरिका ने कुछ संवेदनशील तकनीकी उत्पादों, जैसे चिप युक्त सॉफ्टवेयर, का चीन को निर्यात रोक दिया। व्यापार तनाव के अलावा ताइवान का मुद्दा भी दोनों देशों के रिश्तों में लगातार टकराव का कारण बना हुआ है। हालात की गंभीरता को देखते हुए ट्रंप के सहयोगियों ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत की पहल की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in