आंदोलन की आड़ में लाश गिराने की साजिश है : बंगाल पुलिस | Sanmarg आंदोलन की आड़ में लाश गिराने की साजिश है : बंगाल पुलिस

आंदोलन की आड़ में लाश गिराने की साजिश है : बंगाल पुलिस

कोलकाता : एडीजी साउथ बंगाल सुप्रतिम सरकार ने कहा कि छात्र समाज के नाम पर तांडव किया गया। सुप्रतिम सरकार ने कहा कि पुलिस पर आक्रमण किया गया, सरकारी सम्पति नष्ट कर दी गई अगर 25 लोगों की प्रिवेंटिव अरेस्ट नहीं होती तो आंदोलन की आड़ में लाश गिराने की साज़िश थी। वही आंदोलनकारी नवान्न कितने क़रीब कैसे पहुँचे इस सवाल के जवाब में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मनोज वर्मा ने कहा कि आप लोगों ने देखा वो फिर भी बहुत ज़्यादा कंट्रोल की स्थिति में थी क्योंकि हमारे पास पहले से ही इसकी जानकारी थी और हमने कल से ही इस पर एक्शन लेना शुरू कर दिया था। 25 लोगों को प्रिवेंटिव अरेस्ट किया गया वरना स्थिति इससे भी ज़्यादा ख़राब हो सकती थी। हमारे पास निर्दिष्ट रूप से इंटेलिजेंस आधारित जानकारी थी कि इस तरह से गड़बड़ी की जा सकती है। इसका मुक़ाबला पुलिस ने बहुत सही ढंग से किया। पुलिस ने सहनशीलता का परिचय दिया पुलिस को जहाँ जितने क़दम उठाना चाहिए पुलिस ने वैसा ही किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों व आम जनता को धन्यवाद दिया। डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि हावड़ा से एमजी रोड और कॉलेज स्टीट के बीच पेट्रोल बम मिला। यह काफी अहम बात है।

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर