PM मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया कॉल | Sanmarg

PM मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया कॉल

pm-modi

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक सनसनीखेज कॉल ने हलचल मचा दी है। कॉलर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही है। यह कॉल रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल नंबर पर किया गया। कॉल की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। कॉलर की पहचान और स्थान का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

 

सलमान खान को 22 दिनों में पांचवीं बार टारगेट
इसके पहले, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी लगातार धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ पर आधारित एक गाने का जिक्र किया गया। मैसेज में चेतावनी दी गई कि गाने के लेखक को एक महीने के भीतर मार दिया जाएगा। यह सलमान खान को निशाना बनाने की 22 दिनों में पांचवीं घटना थी।

 

शाहरुख खान को धमकी
कुछ दिन पहले, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के दौरान सामने आया कि रायपुर के एक शख्स, जिसका मोबाइल चोरी हो गया था, के नंबर से यह कॉल किया गया। फैजान खान नाम के इस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। आपको बता दें क‌ि पिछले कुछ महीनों में हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई पुलिस हर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जनता से भी अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच एजेंसियां मामले की तह तक जाने के लिए तत्पर हैं।

Visited 172 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर