चीन के राष्ट्रपति व जापान के प्रधानमंत्री ने विमान दुर्घटना पर शोक जताया

जिनंपिंग और इशिबा ने नरेंद्र मोदी को भेजा संदेश
चीन के राष्ट्रपति व जापान के प्रधानमंत्री ने विमान दुर्घटना पर शोक जताया
Published on

बीजिंग/तोक्यो : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संदेश भेजकर अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की। वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, शी ने चीन सरकार और लोगों की ओर से जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की, घायलों व शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति जाहिर की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा। शी ने ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय को भी एक अलग शोक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने विमान दुर्घटना में मारे गए ब्रिटिश लोगों के प्रति दुख व शोक व्यक्त किया। चीन के प्रधानमंत्री ली ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टारमर को शोक संदेश भेजा।

वहीं, जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘जापान सरकार और लोगों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।’ बयान में कहा गया कि इशिबा ने ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा को भी शोक संदेश जारी किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in