आज बंगाल में PM Modi की सभा, 5200 करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

pm_modi
Published on

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। जहां वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की आधारभूत ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और दमदम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब तृणमूल कांग्रेस द्वारा बंगाली प्रवासियों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी तीन नई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इनमें नोआपाड़ा - जय हिंद विमानबंदर (एयरपोर्ट कनेक्टिविटी), सियालदह - एस्प्लानेड (यात्रा समय 40 मिनट से घटकर 11 मिनट), बेलियाघाटा - हेमंत मुखोपाध्याय (आईटी हब से संपर्क बेहतर) शामिल हैं।

इसके साथ ही पीएम हावड़ा मेट्रो स्टेशन के एक नए सब-वे का भी उद्घाटन करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री स्वयं जेसोर रोड स्टेशन से एयरपोर्ट तक मेट्रो की सवारी करेंगे।

कोना एक्सप्रेसवे का विकास

प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किमी लंबे 6 लेन कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी करेंगे। जिससे हावड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों से कोलकाता की यात्रा सुगम होगी।

राजनीतिक पृष्ठभूमि में जनसभा

प्रधानमंत्री मोदी दमदम में भाजपा की एक सभा को संबोधित करेंगे। यह रैली 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा के विकास एजेंडे को लेकर जनता में उम्मीद बढ़ी है और टीएमसी के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है।’ इस दौरे की पृष्ठभूमि में संसद में पेश किए गए नए संवैधानिक संशोधन विधेयकों को लेकर भी सियासी माहौल गर्म है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in