Pet Dogs : पालतू जानवरों को रवींद्र सरोवर में ले जाने पर रोक | Sanmarg

Pet Dogs : पालतू जानवरों को रवींद्र सरोवर में ले जाने पर रोक

कोलकाता : रवींद्र सरोवर में सुबह-सुबह टहलने जाने वाले लोग अपने साथ पालतू जानवरों को नहीं ले जा पाएंगे। केएमडीए की तरफ से मंगलवार को जारी नोटिस में यह बात कही गई है। हालांकि पशु प्रेमियों ने इस तरह की सीधी पाबंदी लगाए जाने पर एतराज जताया है। उनकी दलील है कि केएमडीए को एक विकल्प का तलाश करना चाहिए था।अलबत्ता कुछ लोगों ने केएमडीए के इस पहल की सराहना की है इससे परिसर को साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी। दूसरी तरफ पशु प्रेमियों की दलील है कि सीधी पाबंदी लगाने के बजाए एक पेट कार्नर बनाया जाना चाहिए। केएमडीए के अफसरों का कहना है कि सुबह टहलने आने वाले लोगों की शिकायत पर गौर करते हुए यह फैसला लिया गया है। कुतों की वजह से कुछ लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। यहां गौरतलब है कि 2014 तक पशुओं को रवींद्र सरोवर में ले जाने की इजाजत नहीं थी। अरुण कुमार डालमिया ने कहा कि इतना ही काफी नहीं है। आवारा कुत्तों को रवींद्र सरोवर में बिस्कुट खिलाए जाने पर भी पाबंदी लगायी जानी चाहिए।

 

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर