Kolkata Vegetables Price: इतनी महंगाई, खाएं क्या? कोलकाता के तीन बाजारों में टास्क फोर्स की जांच | Sanmarg

Kolkata Vegetables Price: इतनी महंगाई, खाएं क्या? कोलकाता के तीन बाजारों में टास्क फोर्स की जांच

Kolkata Vegetables Price

कोलकाता: थोक और खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमतों में बड़ा अंतर साफ दिख रहा है। कीमतों को लेकर आम जनता के बीच नाराजगी बढ़ रही है। इसी पृष्ठभूमि में बाजारों में टास्क फोर्स ने छापा मारा।
बाजार में प्‍याज की कीमत से लोग तिलमिला रहे हैं। सिर्फ प्‍याज ही नहीं, आलू की कीमत भी तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों के मुख से एक ही बात निकल रही है, “आलू-प्‍याज से लेकर सब्जियां— सब कुछ महंगा हो गया है! हम खाएं क्‍या?” थोक और खुदरा बाजारों में कीमतों के बीच अंतर भी ध्यान देने योग्य है, जिस पर लोगों में असंतोष है। साथ ही, टास्क फोर्स की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। मंगलवार को कोलकाता के कुछ बाजारों में टास्क फोर्स ने छापा मारा, लेकिन किसी भी व्यापारी पर कार्रवाई नहीं की। केवल व्यापारियों से बातचीत कर ‘संतुष्ट’ हो गए।

 

इस मार्केट में छापा

रवींद्रनाथ कोले के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने शहर के तीन बाजारों—मानिकतला, बागमारी और गुरुदास मार्केट में छापा मारा। हर बाजार में सब्जियों और अन्य उत्पादों के दाम में मामूली अंतर पाया गया। कहीं प्‍याज 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, तो कहीं 75 रुपये। आलू की कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलो के बीच घूम रही है। अन्य सब्जियों की कीमतें भी ऊंची हैं। हालांकि कोले मार्केट जैसे थोक बाजार में प्‍याज की कीमत 50 से 55 रुपये प्रति किलो है। यह अंतर क्यों? रवींद्रनाथ ने बताया, “जो जानकारी मिली है, कोले मार्केट में सोमवार को प्‍याज 1600 रुपये प्रति बोरी आया है। जबकि मानिकतला जैसे बाजारों के व्यापारी इसे 2700 रुपये प्रति बोरी खरीद रहे हैं। इसलिए दामों में अंतर हो रहा है।” टास्क फोर्स के सदस्यों का कहना है, “आने वाले तीन-चार दिनों में कीमतें नियंत्रित हो जाएंगी। सभी बाजारों में कम कीमत पर प्‍याज आएगा और कीमतें गिरेंगी।”

 

घटेंगे आलू प्याज के दाम

सिर्फ प्‍याज ही नहीं, आलू की कीमत भी घटने की उम्मीद है। रवींद्रनाथ का दावा है, “अभी कई बाजारों में नया आलू नहीं आया है। व्यापारी 30-32 रुपये प्रति किलो की दर से आलू खरीद रहे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति बदलेगी।” आलू-प्‍याज के अलावा ठंड के मौसम की सब्जियों की कीमतें भी लोगों को परेशान कर रही हैं। एक छोटा फूलगोभी ही 30-35 रुपये में बिक रहा है। हालांकि, कुछ दिनों में इसकी कीमत कम होने की उम्मीद है। रवींद्रनाथ ने कहा, “अभी बाजार में ठंड की फसल नहीं आई है। तीन-चार दिनों में धीरे-धीरे लगभग सभी बाजारों में ठंड की फसल आने लगेगी, जिससे कीमतें गिरेंगी।” टास्क फोर्स का दावा है कि ठंड की सब्जियों में थोक कीमतों और खुदरा कीमतों में बहुत अधिक अंतर नहीं है।

 

….रिया सिंह

 

 

Visited 4,082 times, 9 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर