'भारत हमारे चुनाव में दखल देने की कोशिश करेगा' - बढ़ते तनाव के बीच कनाडा ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप

कनाडा का आरोप: भारत और चीन करेंगे आम चुनाव में हस्तक्षेप
'भारत हमारे चुनाव में दखल देने की कोशिश करेगा' - बढ़ते तनाव के बीच कनाडा ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप
Published on

नई दिल्‍ली - भारत और कनाडा के बीच इस समय संबंध खराब हो गए हैं। इस बीच, कनाडा ने भारत और चीन पर एक गंभीर आरोप लगाया है। कनाडा की जासूसी एजेंसी के मुताबिक, भारत और चीन 28 अप्रैल को होने वाले कनाडा के आम चुनाव में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

भारत और कनाडा के बीच काफी समय से चल रहा है तनाव

कनाडा की सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) ने भारत के खिलाफ यह आरोप तब लगाया है, जब भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव चल रहा है। यह तनाव कनाडा में भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई न करने और वहां खालिस्तानी समर्थकों के बढ़ते प्रभाव को लेकर बढ़ा है। इसके अलावा, कनाडा ने भारत पर खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी आरोप लगाया है, जिसे भारत ने नकार दिया था।

CSIS ने क्या आरोप लगाएं ?

CSIS की डिप्टी डायरेक्टर वैनेसा लॉयड के अनुसार, भारत और चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कनाडा के चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चीन AI से संबंधित उपकरणों का उपयोग करके कनाडा के चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारत सरकार की भी इस चुनाव में हस्तक्षेप करने की योजना है, और भारत के पास इसके लिए जरूरी क्षमता भी मौजूद है।

28 अप्रैल 2025 को कनाडा में होंगे चुनाव

कनाडा के इस आरोप पर फिलहाल ओटावा में चीन और भारतीय राजनयिकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्ने ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दी गई चुनौतियों का सामना करने और मजबूत नेतृत्व प्रदान करने के लिए आम चुनाव कराने की बात कही है। यह चुनाव 28 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in