BJP शुरू करने जा रही है अभियान सौगात- ए- मोदी, जाने क्या है ये ?

मुस्लिम समुदाय के बीच बीजेपी की नई पहल 'सौगात-ए-मोदी'
BJP शुरू करने जा रही है अभियान सौगात- ए- मोदी, जाने क्या है ये ?
Published on

नई दिल्ली - रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए बीजेपी एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा 'सौगात-ए-मोदी' नामक अभियान की शुरुआत करेगा। इस अ​भियान का उद्देश्य 32 लाख गरीब मुस्लिमों को ईद का तोहफा देना है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की देखरेख में यह कार्यक्रम मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होगा। इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम समुदाय के लोग बिना किसी कठिनाई के ईद की खुशियां मना सकें और दूसरों के साथ बांट सकें।

क्या है सौगात- ए- मोदी ?

'सौगात-ए-मोदी' अभियान के तहत जो किट दी जाएगी, उसमें कपड़े के साथ खाने-पीने की चीजें जैसे सेवई, खजूर और फल भी शामिल होंगे। कपड़ों के मामले में महिला किट में सूट और पुरुष किट में कुर्ता-पायजामा होगा। सूत्रों के अनुसार, एक किट की कीमत लगभग 500-600 रुपये के आसपास होगी। इस अभियान के तहत बीजेपी अल्‍पसंख्‍यक मोर्चे के 32 हजार कार्यकर्ता देशभर की मस्जिदों के माध्‍यम से इस किट को जरूरतमंदों के बीच बांटेंगे।

क्या कहना है भाजपा का ?

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इस अभियान के व्यापक उद्देश्य को साझा करते हुए कहा कि ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरूज और हिंदू नववर्ष जैसे त्योहारों के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही जिला स्तर पर ईद मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज यासिर जिलानी ने कहा कि इस पहल के जरिए बीजेपी मुस्लिम समुदाय में कल्याणकारी कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहती है। यह कार्यक्रम खासतौर पर रमजान और ईद के मौके पर शुरू किया गया है, यही इसकी विशेषता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in