China में लाखों लोग खिरद रहे हैं बैंकों के बाहर पड़ी मिट्टी, आखिर क्या है वजह ?

बैंक की मिट्टी से सौभाग्य पाने की उम्मीद
China में लाखों लोग खिरद रहे हैं बैंकों के बाहर पड़ी मिट्टी, आखिर क्या है वजह ?
W.B.
Published on

नई दिल्ली - चीन में ऑनलाइन दुकानों पर इन दिनों अनोखा उत्पाद बिक रहा है – बैंक की मिट्टी। विक्रेताओं का दावा है कि यह मिट्टी देश के प्रमुख बैंकों के बाहर से खुदाई करके लाई गई है और इसे खरीदने से धन और सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। इस मिट्टी की कीमत 888 युआन (10 हजार रुपये से अधिक) तक पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि यह मिट्टी बैंकों के बाहर के हरे-भरे क्षेत्रों, बैंक की लॉबी में रखे गमलों की मिट्टी या यहां तक कि पैसे गिनने वाली मशीनों पर जमी धूल से भी प्राप्त की जा रही है।

चार तरह की मिट्टी बेची जा रही है

एक ऑनलाइन विक्रेता चार तरह की मिट्टी बेच रहा है और दावा करता है कि यह चीन के पांच प्रमुख बैंकों – बैंक ऑफ चाइना, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस – से एकत्र की गई है। इस अनोखी मिट्टी का सबसे सस्ता विकल्प केवल 24 युआन (लगभग 288 रुपये) में उपलब्ध है।

मिट्टी बेचने वालों का क्या कहना है ?

एक बिक्री प्रतिनिधि ने कहा, "यह मिट्टी पांच प्रमुख बैंकों से मैन्युअल रूप से एकत्र की जाती है और माना जाता है कि यह धन को बढ़ाती है और बुरी ऊर्जा को दूर करती है, हालांकि हम इसे वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं कर सकते। बैंक की मिट्टी रात में इन बैंकों के सामने हरे क्षेत्रों से एकत्र की जाती है, न कि केवल एक विशिष्ट वित्तीय आउटलेट से।"

कानूनी तौर पर क्या यह सही है ?

जेजिन लॉ फर्म के वकील फू जियान के अनुसार, यदि व्यापारी झूठा दावा करते हैं कि उनकी मिट्टी बैंकों के बाहर से ली गई है या यह सौभाग्य लाने वाली है, तो यह धोखाधड़ी के दायरे में आ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में उपभोक्ताओं को रिफंड मांगने का अधिकार होगा। इसके अलावा, शहरी लैंडस्केपिंग से जुड़े नियमों के अनुसार, किसी भी संस्था को शहरी हरे क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाने या वहां से मिट्टी खोदने की अनुमति नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in