उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को AIIMS से मिली छुट्टी, आखिर क्या हुआ था ?

डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को AIIMS से मिली छुट्टी, आखिर क्या हुआ था ?
Published on

नई दिल्ली - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से छुट्टी मिल गई है। एम्स द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्हें 9 मार्च को हृदय संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सा दल की देखरेख में आवश्यक उपचार मिलने के बाद उनकी स्थिति में संतोषजनक सुधार हुआ, जिसके बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक भरपूर आराम करने की सलाह दी है।

वर्तमान की स्थिति कैसी ?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीते शनिवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और 73 वर्षीय धनखड़ को स्टेंट लगाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in