दिल्ली में कोहरे का साम्राज्य, एयरपोर्ट से 60 से अधिक उड़ानें रद्द

दिल्ली में कोहरे का साम्राज्य, एयरपोर्ट से 60 से अधिक उड़ानें रद्द

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 250 से अधिक उड़ानें विलंबित की गई हैं।
Published on

नई दिल्लीः दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण 60 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और पांच उड़ानों का दूसरे गंतव्य पर भेजना पड़ा।

दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डीआईएएल ने सुबह 10 बजे के कुछ ही समय बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन अब भी प्रभावित है।

डीआईएएल ने कहा, “हमारे अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और सभी टर्मिनलों पर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि अब तक हवाई अड्डे पर 61 उड़ानें रद्द और पांच उड़ानों के गंतव्य बदले जाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि 250 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।

दिल्ली में कोहरे का साम्राज्य, एयरपोर्ट से 60 से अधिक उड़ानें रद्द
मेस्सी दिल्ली पहुंचे, एक झलक पाने के लिए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में उमड़े प्रशंसक

इंडिगो ने एक बयान में कहा, “घने कोहरे के कारण कम दृश्यता (न्यूनतम स्तर से नीचे) ने दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जो दुर्भाग्यवश हमारे नियंत्रण से बाहर है।”

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि मौसम की मौजूदा स्थितियों के अनुसार परिचालन में बदलाव किए जाने के कारण, कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है, जबकि सुरक्षा को प्राथमिकता देने और हवाई अड्डे पर लंबे समय तक प्रतीक्षा को कम करने के लिए दिन के दौरान कुछ अन्य उड़ानों को एहतियातन रद्द किया जा सकता है। इंडिगो ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसकी कितनी उड़ानें रद्द हुईं और कितनी विलंबित हुईं। एयरलाइन ने कहा कि उसकी टीम स्थिति पर "करीब से नजर रख रही हैं" और दिल्ली हवाई अड्डे के साथ समन्वय कर रही हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in