दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे की मार, 66 उड़ानें रद्द

कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण कई विमानन कंपनियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 34 प्रस्थान और 32 आगमन उड़ानें रद्द कर दीं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे की मार, 66 उड़ानें रद्द
Published on

मुंबईः दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे और कम दृश्यता के कारण शुक्रवार को कम से कम 66 उड़ानें रद्द कर दी गईं। यहां एक सूत्र के अनुसार, कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण कई विमानन कंपनियों ने 34 प्रस्थान और 32 आगमन उड़ानें रद्द कर दीं।

विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस सर्दी में 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक की अवधि को आधिकारिक कोहरे की अवधि के रूप में घोषित किया है। कोहरे के दौरान उड़ान संचालन के लिए

डीजीसीए के मानदंडों के तहत, विमानन को अनिवार्य रूप से ऐसे पायलट को तैनात करना होता है जो कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान भरने के लिए प्रशिक्षित हों, साथ ही ऐसे संचालन के लिए सीएट-तीन बी मानकों के अनुरूप विमान बेड़े को तैनात करना होता है। श्रेणी-3 एक उन्नत प्रणाली है जो विमान को कोहरे की स्थिति में उतरने में सक्षम बनाती है। श्रेणी-3-ए विमान को 200 मीटर की रनवे दृश्य सीमा (आरवीआर) के साथ उतरने में सक्षम बनाती है, जबकि श्रेणी-3-बी 50 मीटर से कम की आरवीआर के साथ विमान को उतरने में मदद करती है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे की मार, 66 उड़ानें रद्द
ठंडी हवाओं पर ब्रेक, फिलहाल बढ़ेगा तापमान

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in