Delhi Blast: फिदायीन हमला है दिल्ली ब्लास्ट! 8 लोगों की मौत, 24 घायल
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दिल पर एक बार फिर वार हुआ है। इस बार कार ब्लास्ट के रूप में। शाम 6.58 बजे लाल किले के पास धीमी गति से चल रही एक i-20 कार में धमाका हो गया। आसपास की 4-5 कारें, ऑटो रिक्शा और पैदल चल रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, 24 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
जोरदार धमाके के साथ कार के परखच्चे उड़ गए, आसपास के वापन क्षतिग्रस्त हो गए और आग लग गईं। लोगों के शव व उनके अंग कटकर सड़क पर फैल गए। तत्काल दमकल की 9 गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची, फिर गृह मंत्रालय के आदेश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA और स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF और NSG भी मौके पर पहुंच गई तथा जांच शुरू कर दी।
मृतकों में केवल एक की पहचान हो पाई है। वह यूपी के अमरोहा का रहने वाला था। घायलों में 14 लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, 4 यूपी के, 1 हिमाचल का, 1 उत्तराखंड का रहने वाला है। दिल्ली में ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया। दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विस्फोट : यह आतंकी हमला तो नहीं?
आत्मघाती हमला?
कार में हुआ धमाका बहुत तेज था। इसे आतंकी फिदायीन हमले यानी आत्मघाती हमले के तौर पर देखा जा रहा है। ब्लास्ट किस सामग्री या विस्फोटक से हुआ है, इसकी अभी जांच जारी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि आज शाम करीब 6.58 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA, यहां हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और स्थिति की जानकारी ली।
मोहम्मद सलमान की थी कार
शुरुआती जांच में पता चला कि कार 2014 में गुरुग्राम के सलमान के नाम पर रजिस्टर हुई थी, उसके बाद उसे कई बार खरीदा-बेचा गया। उसे पुलवामा के तारीक को बेचा गया था। वर्तमान में तारीक ही उसका मालिक था या कोई और, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही, ब्लास्ट से पहले कार कहां-कहां से गुजरी थी, इसकी भी जांच की जा रही है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
मेरी संवेदनाएं दिल्ली में हुए विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्वाईंट में समझें हमले की कहानी
● शाम 6.58 बजे धीमी गति से जा रही कार में दिल्ली में हुआ ब्लास्ट
● 3 लोग सवार थे कार में
● NIA और STF ने मोर्चा संभाला, जांच शुरू
● 2014 में हरियाणा के सलमान ने खरीदी थी कार
● फर्जी कागजों से कई बार खरीदी-बेची गई कार
● पुलवामा के तारीक को बेची गई थी, आखिर में किसने खरीदी- जांच जारी
आतंकी हमला?
● हम नहीं कह रहे, लेकिन लक्षण ठीक वैसे ही हैं -
● सुबह फरीदाबाद, यूपी व कश्मीर में 2900 किलो विस्फोटक बरामद
● शाम को 6.58 बजे दिल्ली में कार में ब्लास्ट
● सितंबर में आतंकी हाफिज सईद का कमांडर बोला - बांग्लादेश के रास्ते वार करेंगे
● अक्टूबर में PoK में ISI, जमात-ए-हिंद और हिजबुल मुजाहिदीन की बैठक हुई
● गुजरात में 8 नवंबर को मोहियुद्दीन सैयद को पकड़ा गया, बड़े हमले की तैयारी थी
● 3 आतंकी सोमवार को पकड़े
