मटियाब्रुज में बिहार के कारोबारी से दिनदहाड़े लूट, 3 आरोपी दबोचे गए | Sanmarg

मटियाब्रुज में बिहार के कारोबारी से दिनदहाड़े लूट, 3 आरोपी दबोचे गए

कोलकाता : बिहार से व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता आये एक व्यवसायी से मटियाब्रुज इलाके में 2.85 लाख रुपये लूट लिये गये। आरोप है कि लूटेरों ने चलती टैक्सी के अंदर व्यवसायी को बंधक बना लिया। इस दौरान व्यवसायी का एक साथी उसे टैक्सी में अकेला छोड़कर फरार हो गया। बाद में लूटेरों ने व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना मटियाब्रुज थानांतर्गत आकड़ा रोड स्थित नैशनल आई केयर सेंटर के पास की है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लूटे में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम फरहान जम्मान अंसारी, मो.गुलाम वारिस उर्फ फैन अहमद और इस्तिकार अहमद हैं। अभियुक्तों के पास से लूटे गये 1.02 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। पुलिस मामले में फरार चौथे अभियुक्त की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: West Bengal Weather: बुधवार को दक्षिण बंगाल में आंधी-बारिश के आसार, जानें मौसम का ताजा हाल

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम बिहार के वैशाली जिले का रहनेवाला राम कुमार अपने 4 साथियों के साथ कपड़ा के व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता आया था। वह हावड़ा स्टेशन पर अपने 4 साथियों के साथ मटियाब्रुज आने के लिए टैक्सी में सवार हुआ । आरोप है कि शाम को जब राम कुमार की टैक्सी आकड़ा रोड में पहुंची तो 4 लोगों ने बीच सड़क पर उसे रोका। आरोप है कि लूटेरों ने व्यवसायी को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी तो उसके साथी वहां से फरार हो गये। इस बीच अभियुक्तों ने धमकी देकर व्यवसायी के पास से 2.85 लाख रुपये लूट लिया। लूटा का शिकार होने के बाद व्यवसायी ने मटियाब्रुज थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए अभियुक्त को चिन्हित कर लिया। पुलिस ने पहले फरहान जम्मान अंसारी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 1.02 लाख रुपये नकद बरामद किया गया। फरहान से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके और दो साथी फरिजाम अहमज और मो. शाहिल को गिरप्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले में फरार चौथे अभियुक्त बादशाह की तलाश कर रही है। रविवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

 

Visited 218 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर