Shocking News: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी | Sanmarg

Shocking News: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी रायपुर से आई है, जिसके बाद शाहरुख की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 5 नवंबर को एक अज्ञात कॉलर ने शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर उसे 50 लाख रुपए नहीं मिलते, तो वह शाहरुख को जान से खत्म कर देगा। धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम “हिंदुस्तानी” बताया और कहा कि उसका नाम अहमियत नहीं रखता। शाहरुख की टीम ने इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस से की, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने कॉल ट्रेस करके पाया कि धमकी देने वाला नंबर छत्तीसगढ़ के फैजान नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस टीम रायपुर पहुंची और मामले की तहकीकात कर रही है।

 

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

मुंबई पुलिस के अनुसार, धमकी कॉल को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (प्रयास हत्या), 351 (आपत्तिजनक धमकी) और 507 (गुमनाम खत भेजने) के तहत केस दर्ज किया गया है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज की गई है। गौरतलब है कि शाहरुख खान को इससे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। 2023 में, उनकी फिल्मों पठान और जवान की सफलता के बाद, उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। तब उनकी सुरक्षा बढ़ाकर उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी। इसके बाद से शाहरुख हर जगह कड़ी सुरक्षा के साथ ही जाते हैं। इस नई धमकी के बाद भी शाहरुख खान के घर, मन्नत के बाहर सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में है।

Visited 127 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर