Kolkata News: आज बंगाल में फूलों की कीमतें तीन गुना बढ़ी | Sanmarg

Kolkata News: आज बंगाल में फूलों की कीमतें तीन गुना बढ़ी

कोलकाता : त्योहारी सीजन के चलते बाजार में हर एक सामान की कीमतों में भारी उछाल आयी है। इसके साथ ही फूलों की मांग बढ़ने से इनके भी दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में हावड़ा स्थित मल्लिक घाट फूल मार्केट में दीपावली व कालीपूजा को लेकर फूलों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बता दें कि बुधवार को बाजारों में फूल की मालाएं आम दिनों की तुलना में दोगुने से भी अधिक दामों में बिकीं। इसके अलावा दीपावली को विशेष रूप में बिकने वाले कमल के फूल की कीमत में भी अच्छी खासी उछाल देखी गयी। इसके बावजुद लोग खरीददारी करते हुए नजर आए। ऐसा माना जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी जी कमल के फूल पर विराजमान रहती है और घर में कमल के फूलों का कोई चित्र लगाने से अन्न-धन की कभी कमी नहीं रहती है। इसके कारण ही कमल के फूलों के कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। इसे लेकर सन्मार्ग की एक टीम ने मल्लिक घाट फूल मार्केट का दौरा कर यह जानने की काे​शिश की कि दीपावली व कालीपूजा को लेकर फूलों में कीमतों में कितनी उछाल आयी है।

700 से 800 रुपये प्रति बंडल बिका गुलाब : बता दें कि त्योहारी सीजन को लेकर बुधवार को गुलाब का फूल 700 से 800 रुपये प्रति बंडल की दर से बिका। गाैरतलब है कि 5-10 रुपये प्रति पीस बिकने वाला कमल का फूल 30-40 रुपये प्रति पीस की दर से बिका। वहीं छूटा गेंदा फूल 200 रुपये किलोग्राम की दर से बिका। इसे लेकर फूल की कीमतों में अच्छी खासी उछाल देखी गयी। इसके बावजूद लोगों ने जमकर खरीददारी की। सजावट से लेकर पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में लोगों की भारी भीड़ रही।

यह कहा व्यवसायियों ने : मल्लिक घाट स्थित फूल मार्केट के व्यवसायी तापस दास ने कहा कि इस साल फूलों की कीमत दुर्गा पूजा से ज्यादा दीपावली व कालीपूजा में बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के पहले से ही फूलों की कीमतों में काफी उछाल आयी थी, लेकिन दीपावली व कालीपूजा में यह ज्यादा देखी जा रही है। हालांकि इसका थोड़ा बहुत असर छठ पूजा के दौरान भी देखा जा सकता है। वहीं एक व्यवसायी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल फूलों की कीमत अधिक बढ़ गयी है।

Visited 376 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर