बेकाबू कार तालाब में गिरने से भाजयुमो के 2 नेता की मौत

पहले ऑटोरिक्शा को टक्कर मारा फिर तालाब में जा गिरी, बचने की पूरी कोशिश लेकिन नहीं बची जान
Car in pond
AI generated image
Published on

कटनी : मध्यप्रदेश के कटनी जिले में तेज रफ्तार कार ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारते हुए तालाब में जा गिरी, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता और उसके दोस्त की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर लक्ष्मण सागर तालाब पर शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद वाहन में सवार दो अन्य लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए।

कुथला थाने के प्रभारी आरपी मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बिलहरि मंडल अध्यक्ष प्रशांत नायक (28) अपने दोस्तों विकास तिवारी, अभिषेक चौरसिया और अमन ताम्रकर (26) के साथ घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई।

उन्होंने बताया कि कार सड़क किनारे खड़े एक ऑटोरिक्शा से टकराकर तालाब में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि नायक और तिवारी डूबे वाहन में फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई जबकि चौरसिया और ताम्रकर तैरकर सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे।

उन्होंने बताया कि कार के पानी में गिरने से पहले पीछे बैठे चौरसिया ने समय रहते अपना दरवाजा खोला और तालाब में उतरते ही बाहर निकल गए और अपने बगल में बैठे ताम्रकार को बाहर आने और तैरकर सुरक्षित स्थान पर लाने में मदद की।

अधिकारी ने बताया कि चौरसिया ने आगे बैठे नायक और तिवारी को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके दरवाजे बंद होने के कारण वह नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि दोनों शवों के साथ कार को देर रात करीब तीन बजे बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in