पटना में होगा 7वां हिमालयन ऑरेंज टूरिज्म फेस्टिवल 2025

- पूर्वोत्तर भारत और पड़ोसी देशों की संस्कृति, कृषि व पर्यटन का संगम
orange
orange
Published on

सिलीगुड़ी : बिहार की राजधानी पटना में इस साल दिसंबर में आयोजित होने जा रहा है 7वां हिमालयन ऑरेंज टूरिज्म फेस्टिवल 2025। यह आयोजन आगामी 11 से 13 दिसंबर तक पटना सिटी सेंटर में होगा। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म (एक्ट) की पहल पर किया जा रहा है। इसकी जानकारी शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हिमालयन ऑरेंज टूरिज्म के सदस्यों ने दी। आयोजकों ने बताया कि लगभग दो दशक पहले शुरू हुए ग्रामीण पर्यटन और होमस्टे आंदोलन को और सशक्त और प्रसारित करने के उद्देश्य से इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

इस महोत्सव में पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, भूटान और नेपाल के प्रतिभागी शामिल होंगे, जो अपनी कृषि, पारंपरिक जीवनशैली और सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत करेंगे। फेस्टिवल में एग्रो-टूरिज्म, पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और होमस्टे प्रदर्शनियां मुख्य आकर्षण होंगी। कार्यक्रम के संयोजक राज बसु ने बताया कि यह आयोजन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय किसानों, शिल्पकारों और ग्रामीण समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी अहम कदम साबित होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in