Women’s Hockey Tournament : देश की बेटियों ने स्पेन को चटाई धूल

शेयर करे
  • मेजबान टीम को 3-0 से हराकर जीता खिताब, वंदना, मोनिका और उदिता ने दागा गोल

बार्सिलोना : भारतीय महिला हॉकी टीम ने 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी महासंघ-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत लिया है। भारतीय टीम ने रविवार को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले देश स्पेन की टीम को धूल चटाकर 3-0 से खिताब अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से वंदना कटारिया ने खेल के 22वें मिनट पर, मोनिका ने 48वें और उदिता ने 58वें मिनट पर गोल किया। भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआती मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से मैच ड्रॉ किया था। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम और स्पेन के बीच हुए मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा था। शनिवार को भारत ने लालरेसियामी की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की थी। भारत को शीर्ष स्थान से हटाने के लिए स्पेन को रविवार को जीत की जबरदस्त दरकार थी। इस जीत के बाद भारत चार मैचों में अजेय रहकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि स्पेन और इंग्लैंड ने अपने चार मैचों में चार-चार अंकों के साथ संतुष्ट रहना पड़ा।

मैच का पहला क्वार्टर दोनों ओर से गोलरहित रहा। दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वह उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके। एफआईएच विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर की भारतीय महिला हॉकी टीम ने आक्रामक शुरुआत की। वहीं, मेजबान टीम ने भारत पर दबाव बनाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन वह गोल करने में असफल रही और न ही भारत को गोल करने का अवसर दिया। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अख्तियार किया। स्पेन और भारत अपनी टीम का खाता खोलने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे, लेकिन भारत ने तेजी से खेलना शुरू किया और मैच के 22वें मिनट में वंदना कटारिया ने फील्ड गोल कर टीम का खाता खोला और पहले हाफ के अंत तक भारत ने 1-0 की अपनी बढ़त को बनाए रखी।

दूसरे हाफ में पहला गोल करने का सपना स्पेन का अधूरा रह गया। स्पेन को अटैक भी भारतीय डिफेंस (रक्षापंक्ति) को नहीं तोड़ सका। तीसरे क्वार्टर में स्पेन ने अटैक करना जारी रखा, लेकिन भारतीय गोलकीपर और कप्तान सविता पूनिया ने उनकी उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फेर दिया। वहीं, भारत भी गोल करने से चूक गया। तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहा। भारतीय महिला टीम ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में अपना दबदबा स्पेन पर बनाए रखा और गोल करने की लगातार कोशिशें कीं। इस क्वार्टर में भारत ने दो गोल किए।

भारत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही गोल दाग कर स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के 48वें मिनट में मोनिका के फिल्ड गोल ने भारत को बढ़त दिलायी। इसके 10 मिनट बाद खेल के 58वें मिनट में उदिता ने फिल्ड गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया। भारतीय महिला हॉकी टीम अब पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 08 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेल 2023 में प्रतिस्पर्धा करती हुई नजर आएगी।

Visited 81 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर