T20 World Cup 2024: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, जानें संभावित टीम | Sanmarg

T20 World Cup 2024: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, जानें संभावित टीम

नई दिल्ली: T20 विश्वकप शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी। 1 मई को टीम का ऐलान करना अनिवार्य है।

आज अहमदाबाद में BCCI की मीटिंग
BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकार 30 अप्रैल को अहमदाबाद में सिलेक्शन कमेटी के साथ मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग के बाद ही टीम का ऐलान किया जाएगा. ये पिछले कुछ दिनों में अगरकार की दूसरी मीटिंग है.

27 अप्रैल को अजीत अगरकार दिल्ली पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की थी। उम्मीद है कि सिलेक्शन कमेटी की आखिरी चर्चा के बाद 1 मई को फाइनल टीम का नाम आ जाएगा। इससे पहले आज यानी 30 अप्रैल, मंगलवार को भी टीम का ऐलान हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे।

ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: बंगाल के इन जिलों में गर्मी से पारा हाई, कोलकाता में 42 डिग्री का टॉर्चर, कब मिलेगी राहत ?

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ग्रुप ए में है। इसमें भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है। दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। तीसरा मैच 12 जून को यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ और ग्रुप का आखिरी मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेला होगा।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन
भारतीय टीम पहले टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन थी, जो 2007 में हुआ था। इसके बाद भारत एक बार भी यह ट्रॉफी नहीं जीत सका। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने अब तक 44 मैच खेले हैं। इनमें से भारत को 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 27 मैचों में उसे जीत मिली। एक मैच टाई रहा और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

 

 

 

Visited 129 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर