IPL 2024: DC बनाम LSG मैच पर होगी RCB की नजर, ये है कारण | Sanmarg

IPL 2024: DC बनाम LSG मैच पर होगी RCB की नजर, ये है कारण

नई दिल्ली: आज IPL में दिल्ली का सामना लखनऊ से होगा। ये इस सीजन दिल्ली का छठा और लखनऊ का 5वां मैच होगा। इससे पहले खेले 4 में से 3 मैच जीतकर लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं 5 में से 1 मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 की सबसे निचले पायदान वाली टीम बनी हुई है। वो सबसे नीचले पायदान पर है।

दिल्ली को जीतने पर होगा ये फायदा

अब अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है तो इसके उसे डबल फायदे होंगे। पहला फायदा तो यही होगा कि उसे जीत मिलेगी और दूसरा फायदा ये कि उस जीत के बदले जो उसे 2 अंक मिलेंगे, उससे वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर धकेल देगी, जो कि मुंबई इंडियंस से हार के बाद उसे लगा एक और झटका होगा। RCB फिलहाल 6 में से 1 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है।

RCB के लिए राहत बस इस वजह से है!

IPL 2024 के आंकड़ों में हालांकि पलड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर दिख रहा है, इसलिए RCB के लिए खतरा लग नहीं रहा। लखनऊ का आंकड़ा तब और दमदार दिखता है जब नजर IPL 2022 से अब तक घर में उसके खेले मुकाबलों पर जाती है। LSG ने इस दौरान घर में खेले 18 में से 9 मुकाबले जीते हैं, जो कि 10 टीमों में जीत और हार का तीसरा सबसे बेहतरीन अनुपात है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस दौरान घर से बाहर खेले 17 मैचों में सिर्फ 6 जीते हैं, जो कि 10 में से किसी भी टीम के मुकाबले सबसे कम है।

 

 

 

Visited 26 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर