IPL 2024: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर फिट लेकिन… | Sanmarg

IPL 2024: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर फिट लेकिन…

कोलकाता: IPL 2024 से पहले कोलकाता टीम के फैंस के लिए राहत भरी खबर है। टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस आईपीएल 2024 में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। लेकिन साथ में एक सलाह भी दी गई है।

श्रेयस अय्यर को किया गया फिट घोषित

श्रेयस अय्यर जो पीठ की समस्या के कारण मुंबई के रणजी ट्रॉफी फाइनल के आखिरी दो दिन नहीं खेल पाए थे। उन्हें आईपीएल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। वह केकेआर के कैंप में भी शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की सलाह पर अय्यर मुंबई के स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिले। डॉक्टर ने उन्हें एहतियात के साथ खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है और उन्हें गेंद का बचाव करते समय अपने पैर को बहुत आगे नहीं खींचने की सलाह दी है। वह आगे खेल सकते हैं।

टेस्ट सीरीज से हो गए थे बाहर

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। वह पहले दो टेस्ट मैच तो खेले थे। लेकिन बाद में उनके पीठ में दर्द होने लगा। इसी वजह से सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए उनका चयन नहीं हुआ था। अय्यर मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाए थे लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में वह टीम का हिस्सा थे।

IPL में बनाए इतने रन

श्रेयस अय्यर बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। वह साल 2015 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 101 मैचों में 2776 रन बनाए हैं, जिसमें 19 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रहा है।

Visited 55 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर