भारत को कहां रोमांचक मैच में पाक पर दो रन से मिली जीत?

पाकिस्तान- भारत मैच की जीत में चमके उथप्पा और बिन्नी
भारत को कहां रोमांचक मैच में पाक पर दो रन से मिली जीत?
Published on

हांगकांगः पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली की धमाकेदार पारियों के साथ स्टुअर्ट बिन्नी की किफायती गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को हांगकांग सिक्सेस के बारिश से प्रभावित पूल-सी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से पाकिस्तान को दो रनों से हरा दिया।

उथप्पा ने 11 गेंदों पर 28 रनों की तेज पारी खेली जबकि चिपली ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए , जिससे भारत ने छह ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए।

डकवर्थ लुईस पद्धति से हुआ मैच का फैसला

पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करने की अच्छी शुरुआत की और भारी बारिश के कारण खेल रुकने से पहले तीन ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे। मैच रोके जाते समय पाकिस्तान डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत भारत से दो रन पीछे था। भारत की जीत में स्टुअर्ट बिन्नी का किफायती गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ सात रन खर्च कर एक विकेट लेकर मैच में बड़ा प्रभाव डालने वाला प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान की द अफ्रीका पर जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पूल-बी मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। टीम ने जैक वुड (11 गेंद में 55 रन) और निक होबसन (पांच गेंद में नाबाद 26 रन) की पारियों से जीत के लिए मिले 88 रन के लक्ष्य को महज तीन ओवर में हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने पूल-ए में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से शिकस्त दी। कप्तान गुलबदिन नायब ने 12 गेंद में 50 जबकि करीत जनत ने 11 गेंद में 46 रन से बनाये जिससे अफगानिस्तान ने छह ओवर में दो विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम दो विकेट 99 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

बांग्लादेश ने पूल-डी में श्रीलंका को 14 रन से शिकस्त दी। कप्तान अकबर अली ने नौ गेंद में 32 रन का योगदान दिया, लेकिन मोसादेक हुसैन की 20 रन पर तीन विकेट लेकर मैच का रुख बांग्लादेश की ओर मोड़ दिया। बांग्लादेश ने 75 रन बनाने के बाद श्रीलंका को छह विकेट पर 61 रन पर रोक दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच बारिश की वजह से धुल गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in