दिल्ली एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में गड़बड़ी, 300 से अधिक फ्लाइट में देरी

दिल्ली एयरपोर्ट में हुई गड़बड़ी की वजह से देश के दूसरे एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान में देरी
दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट
Published on

नई दिल्लीः देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शुक्रवार को 300 से अधिक विमानों की उड़ान में देरी हुई। एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स यानी एटीसी को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से उड़ान और लैंडिंग के संबंध में सही जानकारी नहीं मिल रही है जिससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी।

700 से अधिक फ्लाइट पर असर

एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक 1,550 फ्लाइट्स के शेड्यूल को पूरा नहीं किया जा सका है। 700 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने समस्या के संबंध में कई ट्वीट किये। एक ट्वीट में कहा, 'एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है। नियंत्रक उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है। तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।'

देश के दूसरे एयरपोर्ट पर असर

फ्लाइटों के देरी होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी भीड़ बढ़ गयी है और लोग अपनी-अपनी फ्लाइट को लेकर परेशान दिखें। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन फ्लाइट की उड़ान को मैनेज करने की कोशिश में लगा है। दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आयी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से देश के दूसरे एयरपोर्ट पर प्रभाव पड़ा है और वहां से दिल्ली आने वाले विमानों की उड़ान में देरी हुई है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की नजर

दिल्ली एयरपोर्ट के कंट्रोल सिस्टम में आयी गड़बड़ी पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नजर बनाये हुए हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि वे समस्या को दुरस्त करने के लिए एएआई से कंपर्क बनाये हुए हैं। वहीं इधर भारतीय एयरलाइंस कंपनियों इंडिगों, एयरइंडिया, स्पाइसजेट ने विमान यात्रियों के लिए फ्लाइट के विलंब में देरी को लेकर एडवाइजरी जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in