हमें पता था कि इस मैदान पर 167 रन काफी है : दुबे

दुबे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस मैदान पर 167 का स्कोर अच्छा था क्योंकि हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं। मुझे उन पर भरोसा है और पूरी टीम को उन पर भरोसा है।’
हमें पता था कि इस मैदान पर 167 रन काफी है : दुबे
Published on

कैरारा : हरफनमौला शिवम दुबे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथे टी-20 मैच में मैदान का आकार बड़ा होने से भारत का स्कोर पर्याप्त था और गेंदबाजों ने रणनीति पर बखूबी अमल करके मेजबान को हराया। भारत ने 167 रन बनाने के बावजूद आस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। दुबे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस मैदान पर 167 का स्कोर अच्छा था क्योंकि हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं। मुझे उन पर भरोसा है और पूरी टीम को उन पर भरोसा है।’

उन्होंने कहा, ‘यह टी-20 मैच है और कोई भी बल्लेबाज आकर आक्रामक पारी खेल सकता है लेकिन इस मैदान पर बाउंड्री बड़ी है और हमने उसी हिसाब से रणनीति बनाई थी । हमें विश्वास था कि हम उन्हें रोक लेंगे।’ दुबे ने आगे कहा, ‘हमारी रणनीति बड़ी बाउंड्री वाली तरफ गेंद डालने की थी क्योंकि बड़े शॉट लगाना आसान नहीं है। हमने चतुराई से गेंदबाजी की और बल्लेबाज को क्रीज पर जमने के बाद बड़ी बाउंड्री वाली तरफ शॉट खेलने के लिये मजबूर किया।’

उन्होंने कहा, ‘यह टी-20 मैच है और कोई भी बल्लेबाज आकर आक्रामक पारी खेल सकता है लेकिन इस मैदान पर बाउंड्री बड़ी है और हमने उसी हिसाब से रणनीति बनाई थी । हमें विश्वास था कि हम उन्हें रोक लेंगे।’ दुबे ने आगे कहा, ‘हमारी रणनीति बड़ी बाउंड्री वाली तरफ गेंद डालने की थी क्योंकि बड़े शॉट लगाना आसान नहीं है। हमने चतुराई से गेंदबाजी की और बल्लेबाज को क्रीज पर जमने के बाद बड़ी बाउंड्री वाली तरफ शॉट खेलने के लिये मजबूर किया।’ उन्होंने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बतौर गेंदबाज उनकी काफी हौसलाअफजाई की जिससे उनका आत्मविश्वास बढा। उन्होंने कहा, ‘मुझे जब मौका मिला तो मुझे पता था कि गेंदबाजी करनी होगी। मोर्नी, गौती भाई और सूर्या ने मेरे लिये अच्छी रणनीति बनाई थी। मोर्नी ने छोटे छोटे टिप्स दिये जिससे बेहतर गेंदबाजी में मदद मिली।’  

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in