आर्थिक तंगी से जूझ रहा है टीम इंडिया का पूर्व कोच, किया बड़ा खुलासा | Sanmarg

आर्थिक तंगी से जूझ रहा है टीम इंडिया का पूर्व कोच, किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कोच व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल बड़ी आर्थिक संकटों से जुझ रहे हैं। इस समय ग्रैग चैपल की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है। इस बारे में खुद ग्रैग चैपल ने जानकारी दी है। चैपल ने निजी मिडिया से बातचीत करते हुए अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बारे में बताया। बता दें कि चैपल भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी साल 2005-07 तक संभाल चुके हैं।

नहीं जी रहा हूं लग्जरी जीवन- ग्रैग चैपल

एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए ग्रैग चैपल ने कहा कि मैं बेहद खराब स्थति में नहीं हूं पर मै कोई लग्जरी जीवन भी नहीं जी रहा हूं। काफी लोग सोचते होंगे कि हमने क्रिकेट खेला है तो इसलिए हम लग्जरी लाइफ जीते हैं। हालांकि, मैं निश्चित रूप से गरीबों का रोना नहीं रो रहा हूं, लेकिन हमें उन चीजों का फायदा नहीं मिल रहा है जिनका आज कल के क्रिकेटर्स लाभ उठा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब चैपल के दोस्तों ने उनकी मदद करने के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है जिससे वो कुछ पैसा जुटा सकेंगे।

 

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर