फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, शमी को लगाया गले | Sanmarg

फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, शमी को लगाया गले

अहमदाबाद: विश्व चैंपियन बनने से भारत की टीम फिर से चूक गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पूरी टीम में निराशा छा गया। टीम इंडिया पूरे टर्नामेंट में शानदार खेली थी। ये टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सकी। इस मैच को देखने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। भारतीय टीम की हार के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आंसू निकल आए। शमी को रोता देख प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगा लिया।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं और पीएम उन्हें गले लगा रहे। शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन में पीएम का ड्रैसिंग रूम में आ हौसलअफजाई करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

 

7 मैच में लिया 24 विकेट

हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में शामिल होकर शमी ने शानदार खेल दिखाया। शमी ने इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले और 24 विकेट लेने में सफल रहे। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसी वर्ल्ड कप में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के अलावा टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने भी ड्रेसिंग रूम की फोटो शेयर की है। फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने फोटो के साथ लिखा, ‘हमारे लिए ये बेहतरीन टूर्नामेंट रहा लेकिन कल हम चूक गए। हम सभी के दिल टूटे हैं लेकिन, लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी कल हमारे ड्रेसिंग रूम में आए। ये बेहद स्पेशल और उत्साह बढ़ाने वाला था।’

 


 

Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर