कोहली-रोहित के अब जडेजा ने भी ले लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे टी20 | Sanmarg

कोहली-रोहित के अब जडेजा ने भी ले लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे टी20

नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय फैंस को लगातार झटका लग रहा है।  भारतीय टीम के फैंस के लिए लगातार एक के बाद एक दिल टूटने वाली खबरें आ रही हैं। कैप्टन रोहित शर्मा, किंग कोहली के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रवींद्र जडेजा ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।

साल 2009 से खेल रहे थे टी20 क्रिकेट
जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। जडेजा ने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला। इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एकजैसा ही रहा है।

रविंद्र जडेजा के फॉर्म की बात करें तो 6 टी-20 विश्व कप खेल लेने का अच्छा अनुभव होने के बावजूद जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप में कोई जादू नहीं चला पाए हैं। रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 11 पारियों में बैटिंग की है। इसमें उन्होंने करीब 13 की औसत और 98 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं। जडेजा की सबसे बड़ी पारी 26 रनों की रही थी। जडेजा ने इन 11 पारियों में सिर्फ एक छक्का ही जड़ा। इस टी20 वर्ल्ड कप की दो पारी में उनके 7 रन हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद आमिर के खिलाफ जडेजा पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: विश्व कप जीतकर हार्दिक पांड्या ने खुलकर रखी दिल की बात

बात करें गेंद बाजी की तो जडेजा इस 22 गज की पट्टी पर अपनी बॉलिंग से भी कोई जलवा नहीं दिखा पाए हैं। 26 टी20 वर्ल्ड कप में उनके 22 विकेट हैं। इसमें 6 विकेट तो स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ हैं। वह 26 रन देककर एक विकेट ले पाते हैं और एक विकेट लेने में उन्हें 21 गेंदें लगती हैं। आईपीएल में तो उनका गेंद और बल्ला दोनों ही काफी चला है, लेकिन भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने न बल्ले से और न ही बॉल से कोई भी करामात नहीं दिखाई है।

Visited 250 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर