भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी चुनी | Sanmarg

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी चुनी


नई दिल्ली: वर्ल्ड कप में बुधवार(11 अक्टूबर) को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच जारी है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ख़बर लिखने तक अफगान टीम 20 रन बना चुकी है। वहीं, 5.3 ओवर का गेम पूरा हो चुका है। टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया। आज के मुकाबले के लिए टीम इंडिया में जहां एक बदलाव है वहीं अफगानिस्तान की टीम ने किसी भी खिलाड़ी को नहीं बदला है।

पहले मैच में भारत को मिली थी जीत
भारत ने चेन्नई में खेले अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जो उन्होंने बांग्लादेश से खेला था। बहरहाल, अब दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम पर आमने सामने हैं। ये वही मैदान है, जिस पर इस वर्ल्ड कप का सबसे हाई स्कोरिंग मैच खेला गया था। यहां खेले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले मैच में 760 से ज्यादा रन दोनों टीमों ने मिलकर बनाए थे। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान मैच के प्लेइंग इलेवन को जानना और भी जरूरी हो जाता है।

आर अश्विन को इस मैच से बाहर
दिल्ली में हो रहे मैच के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारत ने एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, उसने दिल्ली की पिच के मिजाज को देखते हुए आर. अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। वहीं उनकी जगह जिस खिलाड़ी को मौका दिया है वो शार्दुल ठाकुर है। भारतीय टीम में इस एक बदलाव के अलावा बाकी सभी वही खिलाड़ी हैं जो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखे थे।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा ( कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर