Vietnam News : वियतनाम की ‘सबसे अमीर’ महिला को मिली सजा-ए-मौत | Sanmarg

Vietnam News : वियतनाम की ‘सबसे अमीर’ महिला को मिली सजा-ए-मौत

वियतनाम : वियतनाम में देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन को मौत की सजा सुनाई गई है। माय लैन पर ठगी का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने साइगॉन कमर्शियल बैंक (एससीबी) से एक लाख करोड़ रुपये ठग लिए। ऐसा उन्होंने 11 साल में किया। वियतनाम में लैन का नाम काफी मशहूर है, वह देश की बड़ी प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनी ‘वान थिन्ह फैट’ की चेयरवुमन हैं। माय लैन को साल 2022 में गिरफ्तार किया गया था, इनपर फ्रॉड के साथ बैंकिंग नियमों का उल्लंघन और रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। इस घटना को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट छापी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक लैन के अलावा 85 और लोगों को जेल की सजा हुई है। इस मामले में 5 हफ्तों से जारी सुनवाई के बाद अब जिन लोगों को सजा हुई है उनमें पूर्व केंद्रीय बैंकर, पूर्व सरकारी अधिकारी और कुछ पूर्व SCB अधिकारी जैसे लोग शामिल हैं। इस मामले में माय लैन के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे वकीलों ने कड़ी कार्रवाई के साथ माय लैन को सजा-ए-मौत सुनाए जाने की मांग की थी।

ऑडिट करने वाले अधिकारियों को दी रिश्वत
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन ने साल 2012 से 2022 तक अपने पॉवर का इस्तेमाल करके साइगॉन कमर्शियल बैंक (एससीबी) से गलत तरीक से लोन लिए। इन पैसों में से कुछ अपने पास रखे और कुछ फ्राॅड को छुपाने के लिए ऑडिट करने वाले अधिकारियों को दे दिए। इस लेनदेने में एससीबी बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वियतनामी मीडिया के मुताबिक, साल 2012 से 2022 के बीच लैन और उसके सहयोगियों ने एससीबी बैंक से 3.66 लाख करोड़ के कुल 2500 लोन लिए। रिपोर्ट के मुताबिक, लैन और उसके सहयोगियों ने बैंक के कुल लोन का अकेले ही 93 फीसदी रकम ले लिया था। लैन पर एससीबी बैंक को 2.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

लैन के पास बैंक पर था मालिकाना हक
वीएन एक्सप्रेस इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, लैन के वकीलों ने कोर्ट में कहा था कि लैन ने कोई ठगी नहीं की है क्योंकि उनके पास बैंक में कोई आधिकारिक पद नहीं था। दूसरी तरफ कोर्ट ने कहा कि लैन के पास अलग-अलग लोगों के माध्यम से बैंक पर 91.5 फीसदी मालिकाना हक था, वह बैंक की सर्वोच्च अधिकारी थी। लैन ने अपने मुताबिक अधिकारियों की बैंक में भर्ती की थी। बैंक से लोन लेने के बाद इन्होंने काफी पैसे ऑडिटर्स को दे दिए और एक लाख करोड़ अपने पास रखे।

 

Visited 112 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर