Kolkata Tram: धर्मतल्ला से मैदान तक चलेगी हेरिटेज ट्राम | Sanmarg

Kolkata Tram: धर्मतल्ला से मैदान तक चलेगी हेरिटेज ट्राम

कोलकाता : महानगर के ऐतिहासिक ट्राम को लेकर पिछले कई वर्षों से बहस जारी है कि इसे चलाया जाए अथवा नहीं। जल्द ही ट्राम संबंधी मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में होने वाली है। इससे पहले सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि ट्राम को केवल हेरिटेज के तौर पर चलाया जाएगा। यह बात परिवहन मंत्री पहले भी कह चुके हैं, लेकिन इस बार स्पष्ट तौर पर रूट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मतल्ला से मैदान तक ट्राम हेरिटेज के तौर पर चलायी जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि इस बार परिवहन विभाग के पूजा परिक्रमा में भी ट्राम को नहीं रखा गया है जबकि पिछली बार ट्राम से भी लोगों को दुर्गा पूजा घुमायी गयी थी। इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछली बार ही इसे लेकर आपत्ति जाहिर की गयी थी जिस कारण इस बार ट्राम को पूजा परिक्रमा में शामिल नहीं किया गया है। उन्हाेंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में महानगर में सड़क 7% ही है जबकि निजी वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है। ऐसे में मौजूदा स्थिति में ट्राम को चलाया जाना संभव नहीं हो रहा है। हम कोर्ट की अगली सुनवाई में अपना पक्ष बतायेंगे और बाकी सभी स्थानों से ट्राम पटरियां हटा दी जाएंगी। ट्राम केवल धर्मतल्ला से मैदान तक ही चलायी जाएगी।
Visited 316 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर