

कोलकाता: शहर के ऐतिहासिक ट्राम को बंद करने की मांग पर कोलकाता हाई कोर्ट में सोमवार(11 दिसंबर) को सुनवाई हुई। इस पर कोर्ट ने रोष जाहिर किया था। इसे लेकर चीफ जस्टिस टी. एस. शिवांगनम ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल भी उठाए। इस मामले में मंगलवार(12 दिसंबर) काे परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार हर समय ही ट्राम चलाने को इच्छुक है। फिलहाल कुछ रूटों पर ट्राम चल रही है, आगामी दिनों में और कहां ट्राम चलायी जा सकती है, यह देखा जा रहा है।