हेरिटेज के तौर पर धर्मतल्ला-खिदिरपुर रूट में ट्राम चलाने का दिया जायेगा प्रस्ताव

हेरिटेज के तौर पर धर्मतल्ला-खिदिरपुर रूट में ट्राम चलाने का दिया जायेगा प्रस्ताव
Published on

कोलकाता : शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम में ट्राम को लेकर एक बैठक की गयी जिसमें राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती, कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन, कोलकाता नगर निगम के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल व ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) रूपेश कुमार मौजूद थे। बैठक में तय किया गया है कि हेरिटेज के तौर पर धर्मतल्ला-खिदिरपुर रूट में ट्राम चलाने को लेकर हाई कोर्ट में प्रस्ताव दिया जा सकता है। फिलहाल इस रूट पर मेट्रो के काम के कारण ट्राम बंद है। बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा, 'कोर्ट के निर्देशानुसार, कहां किस रूट पर ट्राम चलानी है, इसे लेकर नीति तय करने हेतु बैठक की गयी। हालांकि यह राज्य सरकार का निर्णय होता है कि वह परिवहन का कौन सा साधन राज्य के लोगों को देगी। पर्यावरण की बात भी हम ध्यान में रख रहे हैं, यही कारण है ​कि इलेक्ट्रिक ह्वीकल के मामले में कोलकाता नंबर 1 पर है।' समय के साथ चलने की ​जरूरत बताते हुए परिवहन मंत्री ने इलेक्ट्रिक ह्वीकल पर जाेर दिया। उन्होंने कहा कि ट्राम चलाने को लेकर थोड़ी समस्या है क्योंकि दूसरे राज्यों में सड़क की जमीन काफी अधिक होती है जबकि यहां केवल 5 से 6% ही जमीन है। जाम मुक्त शहर के मामले में भी कोलकाता सबसे आगे है। राज्य सरकार ट्राम को लेकर नीति निर्धारण कर कोर्ट में बतायेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि साल 1873 में कोलकाता समेत 15 शहरों में ट्राम थी, लेकिन अब कोलकाता छोड़ सभी शहरों से ट्राम हट गयी है। ट्रैफिक पुलिस ने कोलकाता काे जाम मुक्त शहर बनाने के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी कम की। परिवहन मंत्री ने कहा कि जिन सड़कों पर ट्राम नहीं चल रही है, उन सड़कों की पिचिंग करायी जानी चाहिये ताकि सड़क दुर्घटनाएं ना घटे।

इधर, कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि ट्राम रूट को किस प्रकार बचाया जाये, इस पर बात हुई। खिदिरपुर-धर्मतल्ला ट्राम चलायी जायेगी। एक समय में ट्राम ग्रीन ट्रांसपोर्ट के तौर पर था। ट्राम को लेकर कुछ समस्याएं हो रही हैं। स्टॉपेज नहीं होने के कारण विभिन्न स्थानों पर लोग ट्राम से उतर जाते हैं जिस कारण रोड सेफ्टी को लेकर खतरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि खिदिरपुर रूट में जल्द ट्राम देखने को मिल सकती है। जनवरी महीने में अदालत में रिपोर्ट दी जायेगी। जिन सड़कों पर ट्राम नहीं है और जहां इलेक्ट्रिक लाइन नहीं है, उस बारे में हम अदालत में बतायेंगे। ट्राम लाइनों के कारण कई सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। वहीं कई जगहों पर ट्राम डिपो में मच्छर पनप रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि फिलहाल 3 रूटों बालीगंज से टालीगंज, गरियाहाट से धर्मतल्ला और धर्मतल्ला से श्यामबाजार तक ट्राम चल रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in