Howrah News : सड़क पर जमा पानी में आ गया था करंट, छात्रा की मौत | Sanmarg

Howrah News : सड़क पर जमा पानी में आ गया था करंट, छात्रा की मौत

हावड़ा : उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाँधाघाट के बाजार पाड़ा के निकट स्थित तातीपाड़ा इलाके में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गई। मृत छात्रा का नाम पोरबी दास (22) है। वह कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय विधायक गौतम चौधरी भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह से हावड़ा सहित आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण बांधाघाट के भैरव घटक लेन में भी पानी जमा हुआ था। गुरुवार की शाम युवती अपने मां-बाप के साथ पड़ोस भोज खाने गयी थी। लौटते वक्त निर्माणाधीन इमारत के निकट खुले तार के कारण करंट पानी में फैल गया था। ऐसे में वहां से गुजरने पर छात्रा को करंट लगा और वह अचेत हो गई। उसे बचाने के दौरान उसके पिता भी करंट की चपेट में आ गये। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Visited 124 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर