हावड़ा: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि आईटी सिटी बेंगलुरू में पानी का भारी संकट हो गया है, वह संकट अब भी बरकरार है, लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं, अब पश्चिम बंगाल का गंगा किनारे बसा हावड़ा भी उसी राह पर आगे बढ़ रहा है। गर्मी की शुरुआत ही हुई है और पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। जब गर्मी होती है तो पानी की जरूरत होती है। ऐसे में हावड़ा में गर्मी आते ही पानी का अभाव देखने को मिल गया। यह घटना मंगलवार की सुबह की है। मंत्री अरूप राय के घर के निकट एनएस रोड पर हावड़ा के काली कुंडू लेन के निवासी पीने के पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आये और घेराबंदी शुरू की। बाद में पुलिस आयी और समझाकर घेराव करने वालों को हटाया। मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे इलाके के लोगों ने काली कुंडू लेन पेट्रोल पंप के सामने बाल्टियां लेकर जाम लगा दिया। दरअसल ये सड़क इतनी व्यस्त और पतली है कि यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर आई। उन्होंने घेरने वालों को हटने के लिए मनाने की कोशिश की परंतु वे नहीं हटे।