Hooghly News : एक झटके में बेरोजगार हुए 4 हजार श्रमिक | Sanmarg

Hooghly News : एक झटके में बेरोजगार हुए 4 हजार श्रमिक

तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल में तालाबंदी
हुगली : भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल में कार्य स्थगन का नोटिस लटका दिया गया। जिससे मिल में लगभग स्थायी और अस्थायी श्रमिक बेरोजगार हो गये। मिल में करीब 4000 श्रमिक काम करते है। श्रमिकों में रोजगार का संकट गहराने लगा है। मिल के निकट भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। मिल के आस पास भी पुलिस बल बढ़ा दी गई है। श्रमिकों के मुताबिक मिल में कार्यरत मजदूरों की संख्या को काम करने के उद्देश्य से मिल प्रबंधन ने कार्य स्थगन का नोटिस लगाया है। मिल में चाइना मशीनें लगाने की योजना चल रही है। हाल ही में स्पिनिंग विभाग के 7 कर्मचारियों को बैठाया गया था। यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे मालिकों और यूनियनों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। मिल प्रबंधन ने कहा उत्पन्न समस्याओं का समाधान जल्द कर मिल को सुचारु रूप से चलाया जाएगा।

 

Visited 45 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर