Kolkata Rain Alert: बंगाल में बारिश का कहर, अगले कुछ ही घंटो में….. | Sanmarg

Kolkata Rain Alert: बंगाल में बारिश का कहर, अगले कुछ ही घंटो में…..

कोलकाता : राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में शुक्रवार यानी आज भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही अगले तीन दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने और 3 अक्टूबर तक छिटपुट से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में शुक्रवार की सुबह तक भारी बारिश से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में भी शुक्रवार की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है। इधर कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी दिनभर जारी रही। इसके कारण सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। दिनभर हुई बारिश के कारण गुरुवार की सुबह स्कूल और कार्यालय जाने वालों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण कोलकाता और सॉल्टलेक की कुछ सड़कें जलमग्न हो गईं और सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही सामान्य से कम देखने को मिली। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार की शाम पांच बजे तक कोलकाता में 156.7 मिमी बारिश बारिश दर्ज की गई।विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल की पहाड़ियों में इस अवधि के दौरान काफी बारिश हुई। कलिम्पोंग में 107 मिमी बारिश दर्ज की गयी जबकि दार्जिलिंग में 103 मिमी बारिश हुई।

Visited 1,932 times, 9 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर